UP Weather: उत्तर प्रदेश के हापुड़ (Hapur) में 31 जनवरी को दिल्ली-लखनऊ हाईवे (Delhi-Lucknow Highway) पर कम विजिबिलिटी के कारण कई वाहन टकरा गए. इस हादसे में कई लोग घायल हो गए और उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. इसके बाद अधिकारियों ने हाईवे को क्लीयर करने के लिए क्रेन की मदद ली. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कई वाहन टक्कर के बाद पलट गए हैं. हाईवे पर लोगों की भारी भीड़ भी देखी गई.
खराब विजिबिलिटी का असर ट्रेन, बसों और हवाई सेवाओं की आवाजाही पर भी देखा गया. हापुड़ में लोग दिन में भी अलाव के सामने बैठे नजर आए. एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि बढ़ती ठंड के कारण अधिकारियों ने गरीबों और निराश्रितों के लिए 'रैन बसेरे' स्थापित किए हैं.
बता दें कि मौसम विज्ञान विभाग ने उत्तर प्रदेश के 30 जिलों में इस हफ्ते के अंत तक घना कोहरा छाए रहने की चेतावनी जारी की है. यूपी में सबसे कम न्यूनतम तापमान नजीबाबाद (बिजनौर) में 6.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
UP IPS Transfer: यूपी में 84 आईपीएस अधिकारियों के तबादले, लोकसभा चुनाव से पहले बड़ा फेरबदल