Seema Haider-Sachin Meena: पति को छोड़कर पाकिस्तान से आई सीमा हैदर और उसके दूसरे पति सचिन मीणा की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. दरअसल सीमा का पहला पति गुलाम हैदर अपने बच्चों को वापस पाकिस्तान ले जाना चाहता है इसके लिए उसने भारत के एक वकील के जरिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.
उसने वकील मोमिन मलिक के जरिए गौतमबुद्ध नगर की जेवर थाने में शिकायत दर्ज करायी है वकील ने शिकायत में कहा है कि सीमा हैदर ने जमानत लेते वक्त गड़बड़ किया था. उसने जमानत लेते वक्त खुद को गुलाम हैदर की पत्नी बताया था जबकि वो सचिन की पत्नी घोषित कर चुकी थी.
वकील ने सीमा हैदर, सचिन मीणा और उसके पिता नेत्रपाल मीणा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग की है.