Farmers Protest 2.0: पंजाब किसान मजदूर संघर्ष समिति के महासचिव सरवन सिंह पंधेर ने कहा, 'पंजाब और हरियाणा के लोगों पर अत्याचार किया जा रहा है. ऐसा लगता है कि ये दोनों राज्य अब भारत का हिस्सा नहीं हैं, इन्हें अंतर्राष्ट्रीय सीमा माना जा रहा है.'
उन्होंने कहा कि 'सरकार ने हरियाणा को कश्मीर की घाटी बना दिया है. हरियाणा के हर गांव में पुलिस तैनात की गई है. यहां पर किसानों को तंग किया जा रहा है. किसान के बेटे कहीं बाहर पढ़ने नहीं जा सकते. उनसे कहा जा रहा है कि बेटे को डॉक्टर नहीं बनने देंगे, किसी को नौकरी नहीं करने देंगे. अगर बाहर जाना चाहते हैं तो बोलते हैं कि पासपोर्ट रद्द कर देंगे.'
उन्होंने आगे कहा, 'हमने एक समाधान खोजने की कोशिश की ताकि हमें सरकार के खिलाफ खड़ा न होना पड़े. हम उम्मीद कर रहे थे कि हमें कुछ दिया जाएगा. कल 5 घंटे की बैठक में, हमने हरियाणा की स्थिति सामने रखी, लेकिन कुछ समाधान नहीं हुआ.'
उन्होंने कहा, 'कांग्रेस हमें कोई सपोर्ट नहीं करती है। हम कांग्रेस को भी उतना ही दोषी मानते हैं जितनी भाजपा दोषी है... हम किसी के पक्ष वाले लोग नहीं हैं. हम किसान और मजदूर की आवाज उठाने वाले लोग हैं.'
बता दें कि 13 फरवरी यानी कि आज किसान दिल्ली कूच कर रहे हैं. किसानों को रोकने के लिए प्रशासन ने पूरी दिल्ली में कड़ी व्यवस्था की है. जगह जगह बैरिकेडिंग लगी है. सड़कों पर कटीले तार बिछे है. हजारों सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं.
साथ ही पुलिस ड्रोन से निगरानी कर रही है. चिल्ला बॉर्डर, सिंघु बॉर्डर, शंभू बॉर्डर, गाजीपुर बॉर्डर सहित दिल्ली से सटे सभी सीमाओं को सील कर दिया गया है. इसके साथ ही राजधानी में धारा 144 पूरे महीने के लिए लागू कर दी गई है.
इसे भी पढ़ें- Farmers Protest 2.0: आज दिल्ली कूच करेंगे किसान, रोकने के लिए कटीले तार-कील लगाई गईं