UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर दौरे पर हैं. इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर परिसर में बच्चों को भोजन परोसा. बच्चों के साथ सीएम योगी का अलग अंदाज में देखने को मिला. योगी ने खुद प्लेट में खाना निकाला और बच्चों से ये पूछते नजर आए कि 'दोनों लोग एक साथ खा लोगे न?'
इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कहा कि दुनिया की तमाम सभ्यताएं और संस्कृतियां समाप्त हो गईं, लेकिन भारत आज भी हजारों सालों की सभ्यता और संस्कृति को संजोए हुए है. उन्होंने कहा कि तमाम झंझावातों में भी विरासत को संभालने का कमाल भारतवासियों के पास है।
योगी ने तीन दिवसीय गोरखपुर महोत्सव-2024 के समापन समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए कहा, ''श्रीराम हजारों साल पहले अवतरित हुए थे, लेकिन उनकी हजारों सालों की परंपरा से हर भारतीय आज भी जुड़ा हुआ है.''
सीएम योगी ने कहा, ''विरासत को संभालने की परंपरा और इसके लिए हर स्तर के संघर्ष का ही प्रतिफल है कि 22 जनवरी को अयोध्या में प्रभु श्रीराम एक बार फिर अपने भव्य मंदिर में विराजमान होने जा रहे हैं.''
UP Weather Update: यूपी में सबसे ठंडा रहा मुजफ्फरनगर, जानें- लखनऊ समेत अपने शहर के मौसम का हाल