UP Politics: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक को 'सर्वेंट' बता दिया. अब यूपी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने इसपर पलटवार किया है. चौधरी ने कहा, "समाजवादी पार्टी के नेता के लिए ये कोई नई बात नहीं है. सार्वजनिक जीवन में ब्रजेश पाठक एक वरिष्ठ नेता हैं. वह विधायक भी रहे हैं और सांसद भी, पिछली सरकार में मंत्री भी थे और अब उपमुख्यमंत्री हैं. इतने प्रतिष्ठित नेता के लिए राज्य के मुख्यमंत्री रह चुके व्यक्ति का ऐसा व्यवहार अशोभनीय और निंदनीय है."
बता दें कि बीते दिनों अखिलेश यादव लखनऊ में जय प्रकाश नारायण की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के लिए गेट फांदकर अंदर घुस गए थे. इस पर ब्रजेश पाठक ने तंज कसते हुए कहा था कि सपा मुखिया को एशियन गेम्स में हिस्सा लेकर देश के लिए मेडल लाना चाहिए.
इसके जवाब में अखिलेश यादव काफी आक्रामक हो गए. उन्होंने कहा कि मैं सर्वेंट डिप्टी चीफ मिनिस्टर की बातों के जवाब नहीं देता. इस मामले में एक कदम आगे बढ़ते हुए डिप्टी सीएम ने एक्स पर अपना नाम 'सर्वेंट ब्रजेश पाठक' लिख दिया.