Badaun Road Accident: उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में सोमवार को सुबह स्कूल के लिए निकले बच्चे घर नहीं पहुंचे. एक दर्दनाक हादसे में स्कूल बस और वैन की टक्कर होने से चार बच्चों समेत पांच की मौत हो गई. मरने वालों में स्कूल बस का ड्राइवर और उसका बेटा भी शामिल हैं. बताया जा रहा है कि हादसे में 20 बच्चे घायल हुए हैं.
चश्मदीदों ने बताया कि हादसा बेहद भयावह था. टक्कर के बाद दर्द से बच्चे कराह रहे थे. मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने स्थानीय लोगों मदद से बच्चों को अस्पताल पहुंचाया. बता दें कि इस भीषण हादसे के बाद स्कूल संचालक ताला लगाकर फरार हो गया है.
UP News: फिरोजाबाद के काठ बाजार में दो दर्जन से ज्यादा दुकानें जलकर खाक, हैरान कर देगा Video