Ayodhya: अयोध्या में अपने कैबिनेट के सहयोगियों के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ ने बैठक की है ये बैठक रामकथा संग्रहालत में हुई. बैठक के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, ''आज उत्तर प्रदेश के इतिहास में एक नया अध्याय जुड़ा है. यूपी सरकार की पूरी कैबिनेट अयोध्या धाम आई है. यूपी के विकास को लेकर आज अहम बैठक हुई.'' मालूम हो कि केंद्र और राज्य सरकार की 30,500 करोड़ रुपये से ज्यादा की 178 योजनाएं पहले से ही अयोध्या में चल रही हैं.
इससे पहले यूपी के मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि "करीब 1000 साल बाद पीएम और सीएम ने अयोध्या का गौरव लौटाया है. यह शहर दुनिया का सबसे बड़ा पर्यटक स्थल बनने जा रहा है"