राम की नगरी अयोध्या में 22 जनवरी यानि सोमवार को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होने वाला है. गर्भगृह में रामलला की मूर्ति स्थापित की जा चुकी है. शुक्रवार को रामलला की मूर्ति की पहली झलक भी सामने आई. कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं.
मंदिर के गर्भगृह में आज रामलला की मूर्ति को स्नान कराया जाएगा. ये स्नान रामलला को 100 से ज्यादा कलशों के विभिन्न औषधीय जल से कराया जाएगा. भगवान श्रीराम की प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा हेतु सात दिवसीय अनुष्ठान किया जा रहा है. इसी क्रम में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा से दो दिन पूर्व पुष्पाधिवास, शर्कराधिवास और फलाधिवास अनुष्ठान किया गया. अयोध्या में कल होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले कारसेवकपुरम को फूलों से सजाया गया है.
बता दें कि मंदिर का शिखर अभी अस्थाई तौर पर लकड़ी से बनाया गया है. हालांकि बाद में शिखर को पत्थर से निर्माण किया जाएगा. वहीं राम मंदिर का गर्भगृह मुख्य आकर्षण का केंद्र है. यहीं पर रामलला को स्थापित किया जाएगा. इसके अलावा प्रभु राम के लिए 3 फुट ऊंचा सिंहासन बनाया गया है जो बेहद खूबसूरत है.
ये भी पढ़ें: Ram Mandir: उद्धव ठाकरे को स्पीड पोस्ट से मिला प्राण प्रतिष्ठा का न्योता, संजय राउत ने दिया जवाब