महाराष्ट्र के पुणे में रविवार को 'दो धागे श्री राम के लिए' कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी शामिल हुईं. अयोध्या में राम मंदिर में आगामी 22 जनवरी को होने वाली प्राण प्रतिष्ठा में पुणे से ही जरूरी कपड़े भेजे जाएंगे, जिनका निर्माण शुरू कर दिया गया है.
ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरि के मुताबिक, रामलला के लिए वस्त्र सुनहरे धागे से तैयार किया जाएगा. ट्रस्ट ने देश के हर राज्य से आवश्यक धागों के साथ हथकरघा पुणे लाया है.लोगों को विशेषज्ञों के मार्गदर्शन से बुनाई प्रक्रिया में सक्रिय रूप से भाग लेने का अवसर मिलेगा. गोविंद देव गिरि ने कहा, "13 दिवसीय अभियान 'दो धागे श्री राम के लिए' 10 दिसंबर (रविवार) को पुणे में शुरू होगा और 22 दिसंबर को गीता जयंती पर समाप्त होगा.