Ayodhya: अयोध्या रेलवे स्टेशन के नामकरण के बाद अब अयोध्या एयरपोर्ट के नामकरण की तैयारी चल रही है. सूत्रों के मुताबिक 1450 करोड़ की लागत से बना महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन 30 दिसंबर को पीएम मोदी करने वाले हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन से पहले अयोध्या में भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात किए गए.
ADG जोन लखनऊ पीयूष मोर्डिया ने बताया, "प्रधानमंत्री के अयोध्या आगमन पर सुरक्षा के सभी मानकों के अनुसार पुलिस द्वारा तैयारियां की गई हैं। आज संपूर्ण कार्यक्रम का अभ्यास किया जाएगा. हमने पुलिस और PAC पर्याप्त संख्या में विभिन्न स्थानों पर लगाया है। सभी स्थलों पर पुलिस बल मौजूद रहेगा. आज और पूरी रात पुलिस द्वारा सर्विलांस की जाएगी...यातायात सुचारू रूप संचालित हो इसके लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं... ड्रोन से भी निगरानी रखी जा रही है."