Ayodhya: अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम हवाई अड्डे पर शुक्रवार को ट्रायल हुआ इस दौरान वायुसेना का एक विमान रनवे पर उतरा. रनवे टेस्टिंग के लिए दोपहर 12 बजे इंडियन एयरफोर्स के आईएएफ बीबीजी नाम के इस विमान को उतारा गया.
ये भी पढ़ें: UP News: यूपी में गरीबों को गेहूं-चावल के साथ मिलेगा ये अनाज, योगी सरकार का बड़ा ऐलान
बता दें कि इस विमान से ही 30 दिसंबर को पीएम मोदी अयोध्या पहुंच रहे हैं. विमान के क्रू मेंबर्स ने संतोष व्यक्त किया. एसपीजी प्रमुख ने भी अधिकारियों के साथ एयरपोर्ट का निरीक्षण किया.
वह यहां मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम एयरपोर्ट और अयोध्या रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा 3 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे. पीएम के इस दौरे के साथ प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन की तैयारियों को आखिरी रूप दिया जाने लगा है. एयरपोर्ट अथॉरिटी के सूत्रों के मुताबिक, प्राण प्रतिष्ठा देखने के लिए VIP गेस्ट्स को लेकर करीब 100 प्लेन अयोध्या आएंगे.