UP Politics: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी पर तंज कसा है. अखिलेश ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुंदेलखंड में मिसाइल, टैंक, गोले बनाने की बात कही थी. हम कह रहे हैं कि दिवाली आ रही है, कम-से-कम सुतली बम ही बना दो. सपा मुखिया ने कहा कि बड़े-बड़े निवेश, उद्योगपति आए थे. आज वह निवेश जमीन पर नहीं उतरे. कहीं कारखाने, उद्योग लगे हों तो बताएं.
अखिलेश यादव ने आगे कहा कि "ये जो जातीय जनगणना की बात है ये कोई नई नहीं है. देश के बड़े नेता, देश की जितनी बड़ी आबादी है वो सब चाहते हैं कि कास्ट सेंसेस हो और इसके पक्ष में उत्तर प्रदेश की ज्यादातर जनता है. न केवल समाजवादी पार्टी बल्कि देश की सभी पार्टी आज चाहती हैं कि कास्ट सेंसेस हो.
सपा मुखिया ने कहा कि "हमें उम्मीद है कि 2024 का चुनाव आते-आते भाजपा भी कास्ट सेंसेस पर बात करने लगेगी और हो सकता है आश्वासन भी दे दे. बीजेपी प्रोपेगेंडा में बहुत आगे है, इनके मुख्यमंत्री ने सदन में भी झूठ फैलाया था कि 46 में 56 और जब उनसे पूछा गया कि सूची कहां है, वो सूची आज भी जारी नहीं हुई है.
Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश में जुमा की नमाज से पहले पुलिस ने निकाला मार्च