UP Politics: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि राज्यसभा चुनाव में कथित रूप से 'क्रॉस वोटिंग' करने वाले पार्टी के विधायकों में से कुछ 'जान बचाने के लिए' और कुछ 'दबाव में' बीजेपी के साथ चले गये हैं और उन्होंने इन सभी पर 'स्थापित नियमों' के अनुरूप कार्रवाई करने की बात कही.
अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए कहा, ''हमें तो याद है कि बहुत बड़े पैमाने पर वे हमें इस बात की सूचना देते थे कि भाजपा और संघ क्या कर रहे हैं. हमें दुख इस बात का है कि अब वह जानकारी हमें कौन देगा.'' यादव ने कहा, ''सोचिए सरकार का कितना दबाव है. सरकार की एक एजेंसी है एसटीएफ. कुछ लोग जान बचाने के लिए, कुछ लोग दबाव में और कुछ लोग सम्मान पाने के लिए (भाजपा के साथ) चले गए हैं. हमें उम्मीद है उन्हें सम्मान जल्दी मिलेगा.''
क्या राज्यसभा चुनाव में 'क्रॉस वोटिंग' करने वाले समाजवादी पार्टी के विधायकों के खिलाफ कोई कार्रवाई होगी, इस सवाल पार्टी अध्यक्ष ने कहा, ''जो स्थापित नियम हैं उनके तहत कार्रवाई होगी.'' उन्होंने कहा, ''सबसे बड़ी बात तो यह है कि जिस वोट (मतदाताओं) से वह (क्रॉस वोटिंग करने वाले विधायक) जीत कर आए हैं उसका सामना अब कैसे करेंगे. आप भाजपा से लड़ कर आए हैं. अब आपकी अंतरात्मा उन मतदाताओं के लिए क्या कहेगी. उन्हें क्या जवाब देंगे.''
Himachal Pradesh: विधानसभा अध्यक्ष ने BJP के 15 विधायकों को निलंबित किया, सदन की कार्यवाही स्थगित