Deoria Case: देवरिया की घटना पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि जो सरकार जीरो टॉलरेंस की बात करती थी, उसे कई अधिकारियों को निलंबित करना पड़ा. अगर अधिकारियों को निलंबित करना पड़ा है तो सरकार ये बात स्वीकर कर रही है कि इस मामले में अधिकारियों की नाकामी रही है. देवरिया कांड शासन-प्रशासन और न्याय के लिए एक चुनौती है. बता दें कि देवरिया में पहले प्रेमचंद यादव की हत्या हुई. उसका बदला लेने के लिए सत्य प्रकाश दुबे समेत उनके परिवार के 5 सदस्यों की हत्या कर दी गई.
अखिलेश यादव ने कहा, "मैं मानता हूं डीएम ने जो बात कही कि रिटेलिएशन में घटना हुई. प्रेम यादव की जान नहीं जाती तो किसी की जान नहीं जाती. आखिरकार सरकार क्यों इस बात को छुपाना चाहती है कि प्रेम यादव को बुलाकर के मारा और किसने मारा. आप बताइए क्या सुल्तानपुर में एक ब्राह्मण डॉक्टर को ड्रिल से नहीं मार दिया, क्या उनके परिवार के बच्चों को आपने गले लगाया?"
सपा मुखिया ने कहा कि "सुरक्षा का मतलब ये थोड़ी है कि घर को परिवार को कैद कर दो. ये परिवार अगर पढ़ेगा, लिखेगा, जो सहायता चाहेगा मैं करूंगा."
Nithari Kand: जानिए क्या है 'निठारी कांड' जिसके आरोपी आज हुए हैं बरी