MP Election 2023: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव कांग्रेस से नाराज हो गए हैं. उन्होंने दावा किया कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने 6 सीटें देने का आश्वासन दिया था,लेकिन सपा को एक भी सीट नहीं दी गई. अखिलेश ने कहा कि अगर पहले पता होता कि विधानसभा स्तर पर 'INDIA' का कोई गठबंधन नहीं है तो वो कभी मिलने नहीं जाते.
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "पूर्व में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे कांग्रेस नेता ने बैठक बुलाई थी, जिसमें हमने उन्हें समाजवादी पार्टी की पूरी रिपोर्ट दिखाई. रात 1 बजे तक समाजवादी पार्टी के नेताओं को उन्होंने जगाया और आश्वासन दिया कि हम 6 सीटों पर विचार करेंगे, लेकिन जब सीटें घोषित की गईं तो समाजवादी पार्टी शून्य रही. अगर मुझे पहले पता होता कि विधानसभा स्तर पर INDIA का कोई गठबंधन नहीं है तो हम उसमें कभी मिलने नहीं जाते. समाजवादी पार्टी के साथ जैसा व्यवहार होगा वैसा व्यवहार उनको (कांग्रेस) देखने को मिलेगा."
अखिलेश यादव ने कहा कि "हमें ये जानकारी मिल रही है गठबंधन केवल दिल्ली के स्तर पर है तो ठीक है जब दिल्ली की बात होगी तब की जाएगी. प्रदेश स्तर पर कोई गठबंधन नहीं है तो ये हमने स्वीकार कर लिया इसलिए अपनी पार्टी के टिकट घोषित कर दिए."
UP News: बीजेपी विधायक के बेटे की दबंगई! बालू घाट के कर्मचारियों को पीटा, वायरल हुआ Video