लखनऊ के मोमबत्ती और थर्माकोल फैक्ट्री में मंगलवार देर रात आग लग गई. आग लगने की सूचना पाकर दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
लखनऊ ADCP शशांक सिंह ने कहा कि, "थाना मोहनलाल स्थित अथरौली गांव के मोमबत्ती और थर्माकोल फैक्ट्री में आग की सूचना मिली थी...पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची.
बताया गया कि दमकल की 10 गाड़ियों का इस्तेमाल कर आग पर काबू पा लिया है. गनीमत ये रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई.
हालांकि भारी नुकसान होने की बात कही जा रही है.
चश्मदीदों ने बताया कि आग की लपटें और धुएं का गुबार देखकर वो काफी डर गए थे और सुरक्षित स्थानों पर पहुंचे थे.
Bengaluru: कभी देखा है पेपर हेलमेट!, बेंगलुरु में जुगाड़ू शख्स की वायरल तस्वीर आप भी देखें