UP Accident: यूपी के जौनपुर में रविवार तड़के हाईवे पर कार और ट्रक की भीषण टक्कर में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई. वहीं, 3 अन्य लोगों के घायल होने की खबर है. बताया जा रहा है कि बिहार के सीतामढ़ी का रहने वाला परिवार प्रयागराज में बेटी के लिए लड़का देखने जा रहे थे. देर रात ढाई बजे के करीब कार गौरा बादशाहपुर के प्रसाद कॉलेज के पास पहुंची. यहां तेज रफ्तार ट्रक से आमने-सामने की भिड़ंत हो गई. हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए.
मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही जांच शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक, कार में 9 लोग सवार थे, सभी एक ही परिवार के थे. हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई.
पुलिस ने मुताबिक, तीन घायलों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर और खलासी मौके से फरार हो गए. पुलिस क्षतिग्रस्त ट्रक और कार को क्रेन और जेसीबी से हाईवे से हटवाने में जुटी है.
इसे भी पढ़ें- UP News: यूपी के अम्बेडकरनगर में डबल डेकर बस पलटी, एक यात्री की मौत, 26 लोग घायल