Uttar Pradesh News: लखनऊ (Lucknow) के हजरतगंज क्षेत्र में वजीर हसन रोड पर एक इमारत गिर (building collapse) गई है. इस हादसे में कई लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है और तीन लोगों की अब तक मौत हो चुकी है. कहा जा रहा है कि मंगलवार को दिन में आए भूकंप (earthquake) के बाद इमारत में दरार आ गयी थी. मौके पर भारी पुलिस बल पहुंच चुका है. जो बिल्डिंग गिरी है, उसका नाम अलाया अपार्टमेंट है.
SDRF और NDRF की टीमें मौके पर मौजूद हैं और रेस्कयू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक (Uttar Pradesh Deputy Chief Minister Brijesh Pathak) इस हादसे के मौके पर पहुंच चुके हैं. इस हादसे को लेकर डिप्टी सीएम ने कहा कि इमारत अचानक गिर गई, राहत और बचाव कार्य किया जा रहा है.