Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के हरदोई से एक बुरी खबर सामने आई है. यहां सवायजपुर में सोमवार रात करीब 10 बजे एक अनियंत्रित कार पेड़ से टकरा गई. इस भीषण हादसे में चार साल के बच्चे समेत एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई.
हादसे की जानकारी होते ही एसपी, एएसपी और कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई. कार में मिले मोबाइल की मदद से परिजनों को हादसे की जानकारी दी गई है.
कड़ी मशक्कत के बाद कार के हिस्सों को काटकर शवों को बाहर निकाला गया और उन्हें मच्र्युरी भेजा गया. उधर, हादसे की जानकारी मिलेते ही परिवार में चीख-पुकार मच गई.