Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी पुलिस कांस्टेबल सिविल पुलिस परीक्षा 2023 को निरस्त करने और आगामी 6 महीने के भीतर पुन: परीक्षा कराने के आदेश जारी किया जिसके बाद परीक्षार्थियों में खुशी का माहौल है. शासन ने रीएग्जाम में परीक्षार्थियों को यूपी परिवहन निगम से फ्री बस सेवा देने का भी ऐलान किया है. आपको बता दें कि इस परीक्षा में अनियमितता को लेकर 1500 से ज्यादा शिकायतें दर्ज की गई थी और पेपर लीक होने की खबर के बाद परीक्षार्थियों में निराशा का माहौल था. परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर छात्र धरने पर भी बैठे थे
उत्तर प्रदेश सरकार ने समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (RO/ARO) की परीक्षा में कथित अनियमितताओं और धांधली की जांच कागजी तौर पर नहीं बल्कि शासन स्तर पर कराने का आदेश जारी किया है. अभ्यर्थी 27 फरवरी तक @secyappoint@nic.in पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। इससे पहले पुलिस भर्ती बोर्ड भी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में कथित धांधली की जांच कर रहा है.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट किया, "यूपी पुलिस कांस्टेबल सिविल पुलिस परीक्षा 2023 को निरस्त करने तथा आगामी 6 माह के भीतर पुन: परीक्षा कराने के आदेश दिए गए हैं..."