UPPSC RO/ARO Recruitment 2023: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी के 411 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए इच्छुक हैं वे 9 अक्टूबर 2023 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की अंतिम तारीख 9 नवंबर 2023 है. आवेदन करने के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जा सकते हैं. इस पद पर भर्ती के लिए आवेदक की आयु 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए. उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्विद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना अनिवार्य है.
यूपीपीएससी समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी के चयन के लिए अभ्यर्थी को तीन परीक्षाओं से होकर गुजरना पड़ता हुई. प्रारंभिक परीक्षा, मुख्या परीक्षा और स्किल टेस्ट.
यूपीपीएससी समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी पर चयनित अभ्यर्थियों को 44900 से लेकर 142400 रुपए प्रति माह तक सैलरी दी जाएगी. अभ्यर्थी फॉर्म भरने से पहले आधिकारिक नोटिफिकेशन अवश्य चेक करें.