UPPSC MO Recruitment 2024 : सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. दरअसल उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग ने मेडिकल अफसर (medical officer) सहित अन्य पदों पर वैकेन्सी निकाली है. बता दें कुल 2532 पदों पर ये नियुक्तियां की जाएंगी. जिसके लिए आयोग ने सक्षिप्त विज्ञापन जारी किया है. जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए इच्छुक हैं और पात्रता पूरी करते हैं वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 15 मार्च 2024 से आवेदन कर सकते हैं. बता दें 12 अप्रैल 2024 तक आप आवेदन कर सकते हैं. गौरतलब है कि अलग-अलग पदों के लिए योग्यता अलग-अलग है. इसलिए आवेदक आधिकारिक नोटिफिकेशन अवश्य चेक करे.
इस भर्ती के जरिये उत्तर प्रदेश सरकार के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग (एलोपैथी) में चिकित्सा अधिकारी ग्रेड-2 की नियुक्तियां की जाएंगी. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश मद्य निषेध विभाग (समाज कल्याण) के अंतर्गत क्षेत्रीय मद्यनिषेध एवं समाजोत्थान अधिकारी तथा चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास विभाग में सम्भागीय विख्यापन अधिकारी और यूपी पर्यटन निदेशालय में क्षेत्रीय पर्यटक अधिकारी के पदों पर भर्ती की जानी है.