UP: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक अनोखी शादी इस समय खूब चर्चा में है. दरअसल, यहां पर शादी के कुछ दिनों पहले दूल्हे को डेंगू हो गया तो उसकी शादी अस्पताल में हुई. दिल्ली के अविनाश और फरीदाबाद की अनुराधा की शादी 27 नवंबर को होनी तय थी. इस बीच अविनाश को डेंगू हो गया. फिर भी शादी की डेट नहीं टली. 27 नवंबर को दुल्हन सीधे अस्पताल पहुंच गई. अस्पताल के एक हॉल को मंडप बनाया गया. दोनों ने एक दूसरे को वरमाला पहनाई और अविनाश और अनुराधा परिणय सूत्र में बंध गए.
बता दें कि अविनाश की तबीयत बहुत ज्यादा खराब हो गई थी. बताया जा रहा है कि उनका प्लेटलेट्स 10 हजार के करीब पहुंच गया था. 25 नवंबर को उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसके पहले ही दोनों पक्षों की तरफ से शादी के कार्ड बांटे जा चुके थे.
मंडप बुक हो चुका था. सारी तैयारियां पूरी हो चुकी थीं. ऐसे में लड़का और लड़की के परिजनों ने अस्पताल में ही शादी करने का फैसला किया. परिजनों की सिफारिश पर अस्पताल प्रशासन ने भी मंजूरी दे दी. इसके बाद अस्पताल में दोनों पक्षों की ओर से 10-10 लोगों की मौजूदगी में अविनाश और अनुराधा की शादी हुई.