UP SDM Jyoti Maurya: यूपी की एसडीएम ज्योति मौर्या का अब एक और नया ऑडियो क्लिप वायरल हो रहा है. इस ऑडियो क्लिप को लेकर दावा किया जा रहा है कि इसमें ज्योति और उसके प्रेमी मनीष की आवाज है. इस बीच हम आपको बता देना चाहते हैं कि एडिटरजी इस ऑडियो क्लिप की पुष्टि नहीं करता है. इस ऑडियो क्लिप में ज्योति मौर्या और कमांडेंट मनीष दुबे.. ज्योति मौर्य के पति आलोक मौर्य को मरवाने की बात कर रहे हैं. बातचीत के दौरान कमांडेंट मनीष दुबे ज्योति मौर्या से पति को तलाक देकर उसके साथ रहने की बात कर रहा है. हालांकि ज्योति अपने पति को तलाक देने की जगह उसे ठिकाने लगाने की योजना बनाते हुई सुनी जा सकती हैं. खास बात यह कि दोनों चूहे मारने की दवा की चर्चा कर रहे हैं जिसे देकर आलोक मोर्य को मारने के अलावा दफ्तर से आते-जाते वक्त गाड़ी से कुचलने की बात कही जा रही है.
क्या है पूरा मामला
ज्योति मौर्या ने आलोक मौर्या से साल 2010 में शादी रचाई थी. लेकिन कहानी में असल मोड़ ज्योति का यूपीपीएससी में एसडीएम के पद पर चयन होने के बाद आया. आलोक मौर्या के मुताबिक, पीसीएस अधिकारी बनने के बाद उनका और उनकी पत्नी के बीच संबंधों में दरार आ. इस बीच ज्योति के पति आलोक ने अपनी पत्नी पर होमगार्ड कमांडेट मनीण दुबे के साथ संबंध होने का आरोप लगाया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एसडीएम ज्योति मौर्या ने पति आलोक कुमार मौर्या से अलग होने के लिए फैमिली कोर्ट में अर्जी दाखिल की है। मामले की अगली सुनवाई अब 18 अगस्त को होगी.