पिछले दो दिनों से हो रही बारिश ने लखनऊ से गाजीपुर को जोड़ने वाले पूर्वांचल एक्सप्रेसवे (Purvanchal Expressway) के निर्माण के दावों की पोल खोल कर रख दी है. गुरुवार रात सुल्तानपुर के हलियापुर पास सड़क धंस गई और करीब 15 फीट गहरे गड्ढ़े हो गए. इस दौरान कई गाड़ियां गड्ढ़े में गिर गईं, जिससे कुछ लोगों को मामूली चोट भी लग गई. हालांकि यूपीडा की टीम ने रातों-रात सड़क को ठीक कर दिया, लेकिन पूरे मामले पर यूपी कांग्रेस (UP Congress) ने योगी सरकार (Yogi Government) पर हमला बोला है.
इसे भी पढ़ें: Money Laundering Case: दिल्ली शराब घोटाले को लेकर ED का एक्शन, दिल्ली-पंजाब सहित 35 ठिकानों पर पड़ी रेड
इस घटना वीडियो शेयर करते हुए लिखा- हाल-फिलहाल ही बना 'पूर्वांचल एक्सप्रेस वे' अभी दो बरसात भी नहीं देख पाया कि टूटकर धंस गया. हलियापुर थाना क्षेत्र के पास इस पर लगभग 15 फीट गहरा गड्ढा हो गया है, जिस कारण कई वाहनों के क्षतिग्रस्त होने की भी सूचना मिल रही है. सरकार के भ्रष्टाचार का इससे बड़ा साक्ष्य क्या होगा?
इसे भी पढ़ें: Bhupesh Baghel: छत्तीसगढ़ी ओलंपिक का आगाज, कभी कंच्चे खेलते नजर आए तो कभी बने रेफरी
बता दें कि 22 हजार करोड़ रुपये की लागत से बने 340 KM लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने 16 नवंबर 2021 को किया था. इस एक्सप्रेसवे के जरिए प्रदेश के 9 जिलों लखनऊ, बाराबंकी, अमेठी, अयोध्या, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर, आजमगढ़, मऊ और गाजीपुर को जोड़ा गया है.