UP PCS (J) TOPPER: कहते हैं जहां चाह हो वहीं राह होती है. इंसान की मेहनत और लगन उसे हर मुकाम तक पहुंचा सकती है. ऐसी ही लगन की जीती जागती मिसाल हैं कानपुर की निशी गुप्ता.
बता दें निशी ने यूपी 'पीसीएस-जे' की परीक्षा में टॉप (UP PCS J Topper Nishi gupta) किया है. निशि के पिता कानपुर में पान की दुकान चलाते (Father runs a paan shop in Kanpur) हैं.
निशी की सफलता की कहानी काफी प्रेरणादायक है. दरअसल निशि इससे पहले MP और राजस्थान दोनों में आयोजित PCS परीक्षा में मात्रा एक नंबर से चूक गई थी. जिसके बाद उन्होंने यूपी PCS जे ( Nishi gupta top in UP UP PCS) परीक्षा में जी तोड़ मेहनत कर सीधे टॉप पोजीशन हासिल की.
निशी के पिता भले ही पान का व्यापार करते हैं लेकिन उनके बच्चे शिक्षा के क्षेत्र में अपना लोहा मनवा रहे हैं. बता दें निशी के दोनों भाई-बहन भी देश की प्रमुख संस्थान IIT से इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहें हैं.निशि के परिजनों ने बताया कि निशी शुरू से ही पढ़ाई में होशियार थी.
Yogi Adityanath: CM योगी ने देवीपाटन मंदिर पहुंच कर की पूजा-अर्चना, VIDEO
उसने 10 वीं 77 फीसदी और इंटर 92 फीसदी अंको के साथ पास की थी. इसके बाद अब यूपी PCS J परीक्षा में टॉप करके निशी ने एक और कीर्तिमान हासिल किया है.
वहीं सिलेक्शन के बाद मीडिया से बात करते हुए निशी ने कहा कि पहले ही उन्होंने मन बना लिया था कि वह एक दिन जज जरूर बनेंगी. क्योंकि उनके भाई बहन इंजीनियर हो गए थे और जज बनकर वह समाज के परेशान लोगों को न्याय देकर न्यायपालिका का मान बढ़ाना चाहती है.