Azeem Mansoori Wedding Video: अजीम मंसूरी (Azeem Mansuri) शामली (Shamli) से बारात लेकर अपनी बेगम को लाने हापुड़ पहुंचे. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं. वीडियो में अजीम मंसूरी का अंदाज काफी धांसू लग रहा है. वो शेरवानी-सेहरा के साथ काला चश्मा पहने हुए, मामू की गोद में बैठे नजर आ रहे हैं. जिसके साथ उनके रिश्तेदारों की भी भारी भीड़ देखा जा सकता हैं.
दरअसल, 2.5 फीट के अजीम मंसूरी अपनी शादी को लेकर काफी चर्चा में रहे हैं. हाइट कम होने के कारण उन्हें अपने लिए दुल्हन नहीं मिल रही थी. जिसके बाद पिछले साल ढाई फीट कद वाले अजीम मंसूरी (29) ने कोतवाली में पहुंचकर पुलिस से शादी कराने की गुहार लगाई थी. कहा था कि सर आप पुलिस की हूटर वाली गाड़ी बुला लो और मेरे साथ घर पर चलो. मेरे अब्बू-अम्मी से मेरी शादी कराने के लिए सिफारिश कर दो. मैं आपका यह अहसान मैं जिंदगी भर नहीं भूलूंगा.
ये भी पढ़ें: Rajnath Singh के बाद POK पर चिनार कॉर्प्स के कमांडर बोले- 'हमें सिर्फ सरकार के आदेशों का इंतजार'
बता दें कि अजीम बेहद शिद्दत से निकाह करना चाहता थे. वह काफी लंबे समय से अपनी सपनों की रानी की तलाश में जुटा हुआ थे. निकाह कराने के लिए अजीम ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव व मुलायम सिंह से भी गुहार लगाई थे. कुछ समय पहले उसने शामली महिला थाने में पहुंचकर भी निकाह कराने के लिए गुहार लगाई थी. उसने जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारियों से भी मदद मांगी थी. लेकिन बात नहीं बन रही थी.
ये भी पढ़ें: Delhi Pollution: 'गैस चैंबर' बनी दिल्ली में लग सकती हैं पाबंदियां, जानें क्या-क्या बैन हो सकता है ?