छत्त से टपक्ता पानी और गिली फर्श ये तस्वीरें किसी टूटे और खंडर किले की नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के एक सरकारी स्कूल (UP Goverment School) की है. इस वीडियो को जालौन का एक सरकारी स्कूल के टीचर ने खुद बनाया है. टीचर ने इस वीडियो को स्कूल की दुर्दशा दिखाने के लिए बनाया है. आप पूरा वीडियो देखें...ये वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी तेजी से वायरल (Viral) हो रहा है.
ये भी पढ़ें: UP News: स्कूल बना स्विमिंग पूल! अखिलेश यादव ने वीडियो शेयर कर के योगी सरकार पर कसा तंज
तंग आकर टीचर ने बनाया वीडियो
टीचर ने कई बार स्कूल में सुधार के लिए संबंधित विभाग से शिकायत की लेकिन उन्हें सिर्फ आश्वासन मिलता रहा. आखिर में तंग आकर उन्होंने ये वीडियो बना दिया. बता दें कि स्कूल की बिल्डिंग को बने मुश्किल से 12 साल हुए हैं. बावजूद इसके स्कूल की बिल्डिंग का ये ख्सताहाल स्थिति काफी चिंता जनक है.
ये भी पढ़ें: Delhi Police Commissioner : दिल्ली को मिला नया पुलिस कमिश्नर, संजय अरोड़ा लेंगे राकेश अस्थाना की जगह
शिक्षा में सुधार के दावों पर सवाल
गौरतलब है कि यूपी सरकार सरकारी स्कूल की स्थिति में सुधार के तमाम दावे करती रही है. इस दौरान सूबे के सरकारी स्कूल का यह वीडियो शिक्षा में सुधार के इन सभी दावों पर सवाल उठाता है.