उत्तर प्रदेश के आगरा में रविवार को अवैध कब्जा हटाने के दौरान सत्संगी और पुलिस आमने-सामने आ गए. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच पथराव भी हुआ. जिसमें डीसीपी और एसीपी समेत 20 पुलिसकर्मी और छह सत्संगी घायल हो गए हैं.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक ये घटना आगरा के दयालबाग क्षेत्र की बताई जा रही है.पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक जब रविवार को राजस्व विभाग और पुलिस की टीमें चक रोड पर कथित रूप से अवैध कब्जा हटाने के लिए पहुंची थी,
इस दौरान राधास्वामी सत्संगियों ने कार्रवाई में बाधा डालने का प्रयास किया. जिसके बाद हजारों की संख्या में जुटे सत्संगियों ने पुलिस को घेर लिया और लाठी-डंडों से हमला कर दिया. पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज भी किया. इसके बाद माहौल और तनावपूर्ण हो गया और पथराव शुरू हो गया.
पुलिस उपायुक्त ने बताया कि भीड़ को बढ़ता देख अतिरिक्त पुलिस बल को बुलाया गया. इस घटना के दौरान पथराव में डीसीपी और एसीपी समेत 20 पुलिसकर्मियों को चोटें आई हैं वहीं कुछ मीडियाकर्मी और लगभग छह सत्संगी भी घायल हुए हैं. इसके बाद राजस्व विभाग की ओर से सभा के सदस्यों पर मामला दर्ज कराया गया है, जिसमें 12 लोग नामजद हैं.
ये भी देखें: संबलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रियों से लूटपाट, बदमाशों ने बोगी में की फायरिंग