गाजियाबाद (Ghaziabad) के कौशांबी में मौजूद रेडिशन ब्लू होटल (Radisson Blu hotel) के मालिक अमित जैन (Amit Jain) ने आत्महत्या कर ली है. उन्होंने दिल्ली के कॉमनवेल्थ विलेज में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. अमर उजाला की खबर के मुताबिक शुरुआती जांच के बाद पुलिस सूत्रों का कहना है कि भारी कर्ज की वजह से अमित जैन ने यह कदम उठाया. कोविड के दौरान के नुकसान की भरपाई के लिए अमित ने कई सौ करोड़ रुपये का लोन लिया हुआ था. अब वह लोन को चुका नहीं पा रहे थे. आशंका व्यक्त की जा रही है कि इसी वजह से उन्होंने यह कदम उठाया.
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. देर शाम को ही पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया है. क्राइम टीम के अलावा एफएसएल की टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं. पुलिस ने अमित का मोबाइल व अन्य सामान कब्जे में लेकर कमरे को सील कर दिया है. परिजनों से पूछताछ कर मामले की छानबीन की जा रही है.
अमित जैन की उम्र तकरीबन 46 साल थी. जिस वक्त फ्लैट में कथित रूप से सुसाइड किया गया उस वक्त फ्लैट में उनके अलावा कोई मौजूद नहीं था. कॉमनवेल्थ गेम्स विलेज में अमित जैन के अपने घर पर फांसी लगाने के संबंध में पूर्वी जिले के पुलिस थाना मंडावली को पीसीआर कॉल मिली थी.
ये भी पढ़ें: PM Modi : अरुणाचल को पीएम मोदी की बड़ी सौगात, राज्य के पहले ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट का हुआ उद्घाटन