UP News: रामनगरी में दर्शन के लिए आए एक बुजुर्ग विदेशी नागरिक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. रविवार की देर शाम उसका शव एक होटल से बरामद किया गया. दरअसल, मलेशिया से 6 लोगों का ग्रुप अयोध्या आया था. लखनऊ-गोरखपुर हाईवे स्थित रामायण होटल में सभी साथी रुके थे.
पुलिस का कहना है कि शाम में होटल स्टाफ 73 वर्षीय दर्मा आरपी सन्मुगम को बुलाने के लिए पहुंचा, उसने दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई जवाब नहीं आया. इसके बाद पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो अंदर दर्मा आरपी का शव पड़ा था.
एसपी सिटी मधुबन सिंह ने बताया कि बुजुर्ग नागरिक का शव टीवी देखने की मुद्रा में पड़ा था. कमरे में टीवी भी चल रहा था. उन्हें तत्काल दर्शन नगर स्थित मेडिकल कॉलेज के ट्रामा सेंटर भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. फिलहाल, शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है. साथियों और होटल के स्टाफ से बातचीत की जा रही है. होटल रूम को सील कर दिया गया है. आगे की कार्रवाई चल रही है.