UP News: उत्तर प्रदेश के कानपुर के सरकारी लाला लाजपत राय अस्पताल में रक्त चढ़ाने के बाद कम से कम 14 बच्चों में हेपेटाइटिस बी, सी और एचआईवी जैसे संक्रमण की पुष्टि हुई है.
6 से 16 वर्ष साल के ये बच्चे उन 180 थैलेसीमिया रोगियों में से हैं, जिन्हें केंद्र में खून चढ़ाया गया था. हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार, बाल रोग विभाग के प्रमुख डॉ. अरुण आर्य ने कहा कि यह सरकारी अस्पताल के लिए चिंता का कारण है क्योंकि ये ब्लड डोनेशन और उसके बगैर संक्रमण के रोगियों तक चढ़ाने की प्रक्रिया में खामियों को दर्शाता है.
उन्होंने कहा, "ट्रांसफ्यूजन के समय, डॉक्टरों को बच्चों को हेपेटाइटिस बी का टीका भी लगाना चाहिए था"