UP New Assembly House: देश को नया संसद भवन मिल चुका है. इस बीच अब आबादी के लिहाज से हिंदुस्तान के सबसे बड़े राज्य यानी उत्तर प्रदेश में के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा फैसला लिया है. खबर है कि नए संसद भवन की तर्ज पर अब यूपी में भी नए विधान भवन का निर्माण कराने का फैसला किया गया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यूपी की राजधानी लखनऊ में नए विधानभवन की आधारशिला पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती यानी 25 दिसंबर को रखी जा सकती है. बता दें कि यूपी का मौजूदा विधान भवन 1928 में बना था. यूपी में नए विधानभवन को बनाने में करीब तीन हजार करोड़ रुपये की लागत आने की उम्मीद है.
यूपी में नए विधानभवन को बनाने में करीब तीन हजार करोड़ रुपये की लागत आने की उम्मीद है. खास बात यह है कि सेंट्रल विस्टा की तरह नया विधानभवन भी आधुनिक सुविधाओं और लेटेस्ट तकनीक से लेस होगा. इस भवन का निर्माण भी इस आधार पर होगा कि इसमें यूपी की संस्कृति की झलक देखने को मिल सकती है.