Moradabad News: बैंक के लॉकर में रखे हुए थे 18 लाख रुपये. लॉकर खुला भी नहीं और पैसे गायब हो गए. लॉकर की मालकिन ने जब ये देखा तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई. मामला उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुरादाबाद (Moradabad) का है. महिला ने बेटी की शादी के लिए बैंक के लॉकर में 18 लाख रुपये रखे थे. लेकिन सारे पैसे दीमक चट कर गए. अब बैंक वाले इस मामले से पल्ला झाड़ रहे हैं.
यूपी के मुरादाबाद की रहने वाली अलका पाठक ने बेटी की शादी के लिए बैंक के लॉकर में 18 लाख कैश रखे थे. बैंक वालों ने केवाईसी के लिए उन्हें ब्रांच में बुलाया. जैसे ही उन्होंने लॉकर खोला तो होश उड़ गए. लॉकर में दीमक के खाए नोटों के टुकड़े ही बचे थे.
अलका पाठक ने तुरंत इसकी शिकायत बैंक में की. लेकिन बैंक कर्मियों ने नियमों और एग्रीमेंट का हवाला देकर भरपाई से साफ इनकार कर दिया. महिला को जानकारी दी गई कि नियमों के मुताबिक वो लॉकर में कैश नहीं रख सकती थी.
हालांकि दवाब बढ़ने के बाद बैंक ने इसपर एक्शन लेते हुए कहा कि बैंक ऑफ बड़ौदा हेडक्वॉर्टर को रिपोर्ट भेज दी गई है. महिला का आरोप है कि बैंक वाले उनकी कोई मदद करने को तैयार नहीं हैं. बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक के मुताबिक बैंक के लॉकर में गहने, दस्तावेज वगैरह रखा जा सकता है. लॉकर में कैश, हथियार और खतरनाक पदार्थ रखने की मनाही है.