यूपी बोर्ड का रिजल्ट जारी हो चुका है. यह रिजल्ट यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in जारी हुआ हालांकि इसके साथ-साथ यूपी बोर्ड का रिजल्ट डिजिलॉकर प्लेटफॉर्म पर भी उपलब्ध होगा.
इसके लिए छात्रों को एप स्टोर से डिजिलॉकर डाउनलोड करना होगा. यहां छात्रों को अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से लॉग इन करना होगा. साथ ही पूछे गए क्रेडेंशियल दर्ज करवाने के बाद छात्र यहां यूपी बोर्ड का मार्कशीट और सर्टिफिकेट एक्सेस कर सकेंगे.
खास बात यह है कि छात्रों का मार्कशीट यहां लंबे समय तक सुरक्षित भी रहेगा. बता दें कि यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट और मैट्रिक परीक्षा में बैठने वाले 58 लाख से अधिक छात्रों का मंगलवार को ही रिजल्ट आया है.