केंद्र की मोदी सरकार ने गुरुवार को कहा कि 2002 से अब तक असम और पश्चिम बंगाल (Assam and West Bengal) में बाढ़ (flood) से 4,200 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है. लोकसभा (Lok Sabha) में एक प्रश्न का उत्तर देते हुए, जल शक्ति राज्य मंत्री बिश्वेस्व टुडू (Minister of State for Jal Shakti Bisweswa Tudu) ने डेटा साझा किया, जिससे पता चला कि 2002 से इन दोनों राज्यों में बाढ़ के कारण कुल 80,000 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है.
यह भी पढ़ें: Mumbai Rain: मुंबई में भारी बारिश ने मचाई तबाही, देखिए Video
आंकड़ों के मुताबिक, 2002 से अब तक बाढ़ के कारण असम में 1500 लोगों की जान चली गई, जबकि पश्चिम बंगाल में 2,722 लोगों की मौत हो गई. 2002 से अब तक बाढ़ के कारण पश्चिम बंगाल को 64,726 करोड़ रुपये और असम को 16,346 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.