यूक्रेन (Ukraine) में जारी जंग के बीच सूमी(Sumi) में फंसे भारतीय छात्रों ने रेस्क्यू की गुहार लगाई है. उन्होंने बताया कि अभी तक एक भी छात्र का रेस्क्यू भी नहीं हूं. उन्होंने बताया कि वो भूखे प्यासे हैं. उनके पास टॉयलेट जाने तक पानी नहीं है.
उन्होंने बताया कि यहां से सूमी से खारकीव (Kharkiv) और कीव (khiv) दूर है. उन्हें यहां से बॉर्डर पहुंचने में 4 से 5 घंटे लगेंगे. उन्होंने बताया कि वहां से हंगरी-पोलेंड बॉर्डर जाने में 10 से 12 घंटे लगेंगे और उनके पास कोई ट्रांसपोर्ट की कोई सुविधा नहीं है.