रविवार को मणिपुर की राजधानी इंफाल में आसमान में UFO देखे जाने का दावा किया गया था. जिसके बाद भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने इस यूएफओ का पता लगाने के लिए उड़ान भरी. हालांकि यूएफओ का कुछ पता नहीं चल सका. यूएफओ देखे जाने के चलते इंफाल एयरपोर्ट पर काफी देर तक हवाई सेवाएं भी बाधित रहीं.वायुसेना ने घटना अब इस मामले की जांच भी कर रही है.
ये भी पढ़ें: Kartarpur: गुरुद्वारा परिसर में हुई नॉनवेज पार्टी पर छिड़ा विवाद, सिख समुदाय में आक्रोश
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार UFO रविवार दोपहर ढाई बजे के करीब इंफाल एयरपोर्ट के आसपास दिखा. इसके चलते इंफाल एयरपोर्ट पर व्यवसायिक हवाई सेवाएं भी प्रभावित हुईं. भारतीय वायुसेना को जैसे ही यूएफओ देखे जाने की सूचना मिली तो नजदीकी एयरबेस से राफेल लड़ाकू विमान ने यूएफओ का पता लगाने के उद्देश्य से उड़ान भरी. हालांकि काफी उन्नत सेंसर होने और काफी देर उड़ान भरने के बाद भी यूएफओ को ट्रैक नहीं किया जा सका.इसके बाद लड़ाकू विमान वापस एयरबेस पर लौट आया.