महंगे डीजल-पेट्रोल (Petrol-Diesel Price) और सीएनजी (CNG Price) की बढ़ती कीमतों के बीच ऐप के जरिए टैक्सी सेवा देने वाली कंपनी उबर (UBER) ने दिल्ली-एनसीआर में किराए में 12 फीसदी की बढ़ोतरी (Uber Fare Hike) की घोषणा की है. कंपनी ने यह कदम ड्राइवरों की बढ़ती नाराजगी के चलते उठाया है. पहले इसे कुछ इलाकों में इसका ट्रायल किया गया और फिर आज यानी सोमवार से इसे पूरे दिल्ली-एनसीआर (DELHI NCR) में लागू कर दिया गया है. कई जगहों पर तो दाम 15 फीसदी तक बढ़ाए गए हैं
उबर इंडिया और दक्षिण एशिया के सेंट्रल ऑपरेशंस के प्रमुख नीतीश भूषण ने कहा, 'हमने ड्राइवरों के फीडबैक को सुना और समझा कि हाल ही में ईंधन की कीमतों में हुई बढ़ोतरी से उन्हें दिक्कत हो रही है. बढ़े दामों के बीच उनकी मदद के लिए उबर ने दिल्ली-एनसीआर में किराए में करीब 12 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी है. आने वाले हफ्तों में ईंधन की कीमतों पर लगातार नजर रखेंगे और उसी के हिसाब से अपना अगला कदम उठाएंगे.'
ये भी पढ़ें: PM Modi Joe Biden Virtual Meet: पीएम मोदी और जो बाइडेन की बातचीत में यूक्रेन मुद्दे पर रहा फोकस