तुर्की में आए विनाशकारी भूकंप (Turkey earthquake) से जान-माल का भारी नुकसान हुआ है. ऐसी मुश्किल घंड़ी में भारत (India) ने तुर्की की मदद के लिए हाथ बढ़ाए हैं. PMO की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि खुद PM मोदी (PM Modi) के निर्देश पर NDRF की दो टीमें (Two teams of NDRF) तुर्की रवाना कर दी गई है. इसमें से हर टीम में डॉग स्कॉड सहित 100 जवान शामिल होंगे. इसके अलावा एक्सपर्ट डॉक्टरों की एक टीम को भी तुर्की रवाना किया जाएगा.
खुद विदेश मंत्री एस जयशंकर (External Affairs Minister S Jaishankar) ने ट्वीट करके कहा है कि भारत तुर्की के लोगों के साथ एकजुटता से खड़ा है और इस त्रासदी से निपटने के लिए हर संभव मदद देने के लिए तैयार है. भारत के अलावा अमेरिका, ग्रीस, रूस और जर्मनी (America, Greece, Russia and Germany) ने भी तुर्की की मदद की है.