तुर्की (turkey) और पाकिस्तान (pakistan) के बीच रक्षा संबंध लगातार मजबूत होते जा रहे हैं और भारत के खिलाफ ये गठजोड़ काफी खतरनाक होता जा रहा है. तुर्की ने अब पाकिस्तान की वायुसेना को क्रूज मिसाइलों से लैस अपना सबसे घातक ड्रोन (drone) 'अकिंसी' '(Akinci) दिया है. इस ड्रोन पर खास तरह का पैच लगाया गया है जिसमें कश्मीर को पाकिस्तान का हिस्सा दिखाया गया है. पैच में तुर्की को लाल और पाकिस्तान को हरे में दिखाया गया है. दोनों देशों के नक्शे के बीच में एक लाल चांद और सितारे भी दिखाए गए हैं. ग्रीस मीडिया के मुताबिक ये लड़ाकू ड्रोन युद्ध लड़ने में माहिर है और अत्याधुनिक तकनीक से बने हैं. इस ड्रोन के खास पैच को पाकिस्तानी एयर फोर्स ने डिजाइन किया है. अकिंसी के पायलटों को तुर्की की ड्रोन कंपनी ने ही ट्रेनिंग दी है.
तुर्की ने इस ड्रोन को पाकिस्तान,अजरबैजान, किर्गिस्तान समेत 5 देशों को सप्लाई किया है.