Tunnel Rescue Operation: पीएम मोदी ने उत्तरकाशी में टनल के अंदर फंसे 41 मजदूरों के सुरक्षित निकालने के लिए किए जा रहे रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी ली. पीएम मोदी ने उत्तराखंड के सीएम धामी को से फोन पर बात की और रेस्क्यू ऑपरेशन की प्रगति के बारे में जाना. इससे पहले भी सोमवार को पीएम ने सीएम धामी को कॉल किया था और रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी ली थी. सीएम धामी ने एक्स पर पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी है.
पीएम मोदी से बात-चीत के बाद सीएम धामी ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने आज पुनः फोन कर सिलक्यारा, उत्तरकाशी में निर्माणाधीन सुरंग में फँसे श्रमिकों के राहत एवं बचाव कार्यों की जानकारी ली. इस अवसर पर माननीय प्रधानमंत्री जी को 6 इंच व्यास की पाइप लाइन के सफलता पूर्वक मलबे के आरपार किए जाने एवं इसके माध्यम से भोजन एवं अन्य आवश्यक सामान श्रमिकों तक पहुँचाने के विषय में अवगत कराया.
बता दें कि उत्तरकाशी के सिलक्यारा में 12 नवंबर को दीवाली के दिन निर्माणाधीन टनल का एक हिस्सा धंस गया था. इस दौरान यहां काम कर रहे 41 मजदूर टनल के अंदर फंस गए. जिन्हेंने सुरक्षित निकालने के लिए युद्ध स्त