Akbar Sita Lions Row: शेर और शेरनी का नाम 'अकबर' और 'सीता' रखने के विवाद के सिलसिले में त्रिपुरा सरकार ने एक शीर्ष वन अधिकारी को सस्पेंड कर दिया है. यह कार्रवाई विश्व हिंदू परिषद द्वारा कलकत्ता हाईकोर्ट के समक्ष एक याचिका दायर करने के बाद हुई, जिसमें इन शेरों के नाम बदलने की मांग की गई थी.
हालांकि आईएफएस अधिकारी प्रवीण अग्रवाल ने शेरों का नाम नहीं रखा, लेकिन फिर भी उन्हें जिम्मेदार ठहराया गया क्योंकि जब जानवरों को त्रिपुरा से पश्चिम बंगाल में स्थानांतरित किया गया था तो उन्होंने डिस्पैच रजिस्टर में उनके नाम दर्ज किए थे.
बता दें कि त्रिपुरा के सिपाहीजाला प्राणी उद्यान से 'अकबर' नाम के शेर और शेरनी 'सीता' को सिलीगुड़ी के बंगाल सफारी पार्क में 12 फरवरी को लाया गया था. कलकत्ता हाईकोर्ट की जलपाईगुड़ी सर्किट पीठ ने मौखिक रूप से कहा कि विवाद टालने के लिए शेरनी और शेर का नाम 'सीता' और 'अकबर' रखने से बचना चाहिए था.