महाराष्ट्र के अहमदनगर में एक DEMU ट्रेन में आग लगने की खबर है. शुरुआती जानकारी के अनुसार, हादसा दरेवाडी गांव के पास गेट नंबर 2 पर हुआ. आग करीब 3 बजे लगी. अभी तक आग हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
8 डिब्बों वाली डेमू ट्रेन के पांच डिब्बों में आग लग की खबर मिल रही है.हादसे को लेकर सीपीआरओ मध्य रेलवे ने अपडेट जारी किया है, जिसके मुताबिक किसी के घायल होने या मौत की सूचना नहीं है. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि यह घटना तब हुई जब ट्रेन बीड जिले के आष्टी स्टेशन से पश्चिमी महाराष्ट्र के अहमदनगर की ओर जा रही थी.