तमिलनाडु में ट्रेन हादसा हुआ है. लोहे की छड़ें लेकर चेन्नई हार्बर की ओर आ रही एक मालगाड़ी चेंगलपट्टू के पास पटरी से उतर गई. चेंगलपट्टू रेलवे अधिकारियों के अनुसार ट्रेन के 5 से ज्यादा डिब्बे पटरी से उतरे हैं. जिससे दक्षिण तमिलनाडु से चेन्नई की ओर जाने वाली यात्री ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई है.
ट्रेनों की आवाजाही जल्द से जल्द शुरू किया जा सके. रेलवे अधिकारी ट्रैक को साफ करने और ट्रेनों की आवाजाही को नियंत्रित करने के लिए काम काम पर लगे हैं. जानकारी के अनुसार हादसा बीती रात 10:30 बजे हुआ. वहीं मालगाड़ी के डब्बे कैसे पटरी से उतरे रेलवे के अधिकारी जांच में जुट गई हैं.