Train Accident: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के बाद अब खबर है कि पीएम मोदी भी शनिवार को ओडिशा जाएंगे और घटनास्थल का जायजा लेंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीएम मोदी सबसे पहले बालासोर जाएंगे जहां शुक्रवार को भीषण ट्रेन हादसा हुआ और इसके बाद वो कटक में अस्पताल जाएंगे...जहां घायलों का इलाज चल रहा है. इससे पहले पीएम मोदी ने हादसे को लेकर एक हाईलेवल मीटिंग की, हादसे के बाद हालात की समीक्षा के लिए हुई इस बैठक में गृहमंत्री अमित शाह और कई बड़े अधिकारी भी मौजूद रहे.
बताया जा रहा है कि पीएम मोदी बालासोर हादसे और रेस्क्यू ऑपरेशन पर लगातार नजर बनाए हुए हैं. इससे पहले शनिवार सुबह रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव भी घटनास्थल पर पहुंच स्थिति का जायजा लिया और मामले में उच्च स्तरीय जांच की बात कही.