TOP 10: फिर अपनों से घिरा कांग्रेस का आलाकमान! अमेरिका का पुतिन पर प्रहार...देखें मुख्य सुर्खियां

Updated : Mar 12, 2022 08:02
|
Editorji News Desk

देश और दुनिया की 10 बड़ी खबरें

 

1. चुनाव में करारी शिकस्त पर कांग्रेस में G-23 फिर एक्टिव, नए अध्यक्ष की मांग पर आजाद के घर बैठक

चुनाव में करारी शिकस्त पर कांग्रेस में G-23 फिर एक्टिव हो गया है. G23 के सदस्यों ने पार्टी के अध्यक्ष की मांग की है. जानकारी के मुताबिक गुलाब नबी आजाद के घर पर यह मीटिंग हुई है. मीटिग में कपिल सिब्बल और मनीष तिवारी भी मौजूद रहे.

2. भगवंत मान को चुना गया AAP का विधायक दल का नेता, सरकार में होंगे इतने मंत्री

पंजाब चुनाव में आम आदमी पार्टी की बंपर जीत के बाद पार्टी के सीएम पद का चेहरा रहे भगवंत मान आप के विधायक दल के नेता चुने गए हैं. विधायक दल की बैठक के दौरान भगवंत मान ने कहा कि मेरी आप सभी से अपील है कि अहंकार न करें.

3. दो साल बाद मां से मिले PM मोदी, पांव छूकर लिया आशीष, साथ बैठकर खाई खिचड़ी

यूपी फतेह के बाद गुजरात दौरे पर गए पीएम मोदी ने दो साल बाद अपनी मां हीराबेन से मुलाकात की है. इससे पहले अक्टूबर 2019 में उन्होंने अपनी मां से मुलाकात की थी. पीएम मोदी ने सबसे पहले अपनी मां का आशीर्वाद लिया और उसके बाद उनके साथ खाना खाया.

4. 2024 लोकसभा चुनाव के लिए ममता तैयार! बोलीं- पूरे विपक्ष को साथ मिलकर लड़ना पड़ेगा

पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद CM ममता बनर्जी ने कहा कि अगर भाजपा को आगामी लोकसभा चुनाव में परास्त करना है तो पूरे विपक्ष को साथ मिलकर लड़ना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपनी विश्वसनीयता खो रही है और 2024 में भाजपा से मुकाबले के लिए इस सबसे पुरानी पार्टी के रुख के इंतजार करने की जरूरत नहीं.

5. वे लोग खतरनाक हैं, उनसे मत भिड़ना... मोदी सरकार को फिर सलाह दे गए सत्यपाल मलिक

मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने किसान आंदोलन को लेकर एक बार फिर केंद्र सरकार की आलोचना की है। राजस्थान के जोधपुर में एक कार्यक्रम में राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा कि अगर किसानों की मांगें पूरी नहीं की गईं तो वे हिंसा का रास्ता अपना सकते हैं. मलिक ने कहा, 'दिल्ली को मेरी सलाह है कि उनके साथ न भिड़े, वे खतरनाक लोग हैं.

6. यूक्रेन पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का बड़ा बयान, कहा - पुतिन को चुकानी होगी कीमत

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने यूक्रेन पर हमले को लेकर पुतिन पर जमकर हमला बोला. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पुतिन को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. बाइडेन ने कहा है कि, पुतिन काफी आक्रामक हैं और उन्हें इसकी कीमत चुकानी होगी.

7. मॉस्को के खिलाफ एक और प्रतिबंध, अमेरिका ने रूस से वापस लिया सर्वाधिक तरजीह वाले देश का दर्जा

यूक्रेन पर रूस के हमले से नाखुश अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने रूस को दिए गए ‘सर्वाधिक तरजीही देश’ का दर्जा वापस ले लिया है. साथ ही रूस से समुद्री खाद्य उत्पादों (सीफूड), शराब एवं हीरों के आयात पर भी रोक लगा दी.

8. जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सरपंच की गोली मारकर हत्या, पिछले तीन दिनों में हुई ऐसी दूसरी वारदात

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में शुक्रवार को आतंकवादियों ने एक सरपंच शब्बीर अहमद मीर की गोली मारकर हत्या कर दी. मीर निर्दलीय सरपंच थे. अधिकारियों ने कहा कि इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और हमलावरों की तलाश जारी है.

9. ICC Women's World Cup: भारत ने टॉस जीतकर किया बल्लेबाजी का फैसला, टीम में कोई बदलाव नहीं

आईसीसी महिला वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. इस मुकाबले के लिए दोनों टीमों में कोई बदलाव नहीं है. हालांकि, कैरेबियाई कप्तान ने टॉस हारने पर कहा कि वो भी पहले बल्लेबाजी चाहती थीं.

10. Chakda Xpress: झूलन गोस्वामी की बायोपिक के लिए जमकर पसीना बहा रहीं अनुष्का शर्मा, शेयर किया प्रैक्टिस का वीडियो

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा जल्द ही सिल्वर स्क्रीन पर बतौर क्रिकेटर नजर आएंगी. अनुष्का महिला क्रिकेट टीम की तेज गेंदबाज 'झूलन गोस्वामी' की बायोपिक फिल्म में लीड रोल प्ले कर रही हैं. फिल्म के लिए अनुष्का शर्मा ने तैयारी शुरू कर दी है और फैंस के साथ ट्रेनिंग का वीडियो शेयर किया है.

CongressNarendra ModiAssam AssemblyG23Mamata BanerjeeRussia Ukaine War

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?