देश और दुनिया की 10 बड़ी खबरें
1. जंग के बीच रूस को यूक्रेन की दो टूक- पोलैंड नहीं भागे हैं राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की, कीव में ही हैं
यूक्रेन ने रूस के उस दावे को खारिज कर दिया है, जिसमें कहा गया था कि राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की पोलैंड भाग गए हैं. यूक्रेन की संसद ने कहा कि राष्ट्रपति जेलेंस्की भागे नहीं हैं, वो राजधानी कीव में ही हैं. यूक्रेन बार-बार यह दावा कर रहा है कि रूस जेलेंस्की की जान लेने की कोशिश कर रहा है.
2. यूक्रेन के राष्ट्रपति के घर के बाहर गिरा रॉकेट, जेलेंस्की बोले - चूका निशाना
यूक्रेन बार-बार ये दावा कर रहा है कि, रूस उनके राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की की हत्या करने की कोशिश कर रहा है. अब यूक्रेन के राष्ट्रपति आवास पर एक रॉकेट का टुकड़ा गिरा हुआ मिला है. जिसे यूक्रेन राष्ट्रपति पर किया गया हमला बता रहा है.
3. यूक्रेन में आतंकी लड़ाके भेज रहे हैं NATO देश, रूसी खुफिया एजेंसी का बड़ा आरोप
दुनिया भर की नजरें इस समय रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध पर टिकी हुई हैं. यूक्रेन पर रूस के हमले थम नहीं रहे हैं तो दूसरी तरफ रूसी खुफिया एजेंसी का कहना है कि NATO देश यूक्रेन में अपने लड़ाके भेज रहे हैं.
4. यूक्रेन के विदेश मंत्री का बड़ा आरोप, महिलाओं से बलात्कार कर रहे हैं रूसी सैनिक
यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध को 9 दिन का समय हो गया है. कीव के पास रूसी सेना पहुंच चुकी है और लगातार तबाही मचा रही है. इस बीच यूक्रेन के विदेश मंत्री ने रूस पर बड़ा आरोप लगाया है. उनका कहना है कि रूसी सैनिक यूक्रेन के शहरों में बलात्कार कर रहे हैं.
5. Ukraine के युद्धग्रस्त इलाकों में अब भी फंसे 1,000 भारतीय, बसों का इंतजाम करने में जुटे : सरकार
भारत सरकार यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकालने में लगी हुई है. कई भारतीय अब भी यूक्रेन में संघर्ष वाले क्षेत्रों में फंसे हुए हैं. केंद्र सरकार ने शुक्रवार को कहा कि कम से कम सुमी में 700 और खारकीव में 300 भारतीय अब भी पूर्वी यूक्रेन में संघर्ष वाले क्षेत्रों में फंसे हुए हैं. उन्हें वहां से निकालने के लिए बसों का इंतजाम करना इस वक्त सबसे बड़ी चुनौती साबित हो रही है.
6. Watch: वाराणसी में रोड शो के बाद चाय के स्टॉल पर पीएम मोदी ने ली चुस्की, वीडियो वायरल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में चुनाव प्रचार के लिए रोड शो किया. प्रधानमंत्री ने रोड शो के दौरान पप्पू चाय के स्टॉल पर जाकर चाय की चुस्कियां भी लीं. इसके बाद पीएम मोदी ने बनारसी पान का स्वाद भी लिया.
7. UP Elections 2022 : आज शाम थम जाएगा चुनाव प्रचार का शोर, अंतिम चरण में 54 सीटों पर मतदान 7 को
उत्तर प्रदेश में लगभग दो महीने से चल रहा विधानसभा चुनाव के प्रचार का शोर आज शाम को पूरी तरह थम जाएगा. सातवें चरण में आजमगढ़, मऊ, गाजीपुर, जौनपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर, भदोही और सोनभद्र की 51 सीटों के लिए मतदान 7 मार्च को सुबह 7 से शाम 6 बजे से होगा। जबकि चकिया, राबट्सगंज और दुद्दी शाम 4 बजे तक मतदान होगा.
8. देश में 12 से 17 आयु वर्ग के कोविड टीकाकरण को मंजूरी, सीरम की कोवोवैक्स वैक्सीन का होगा इस्तेमाल
देश में कोरोना टीकाकरण लगातार नया मुकाम हासिल कर रहा है. इस बीच बच्चों के वैक्सीनेशन को लेकर एक अहम फैसला लिया गया है. DCGI ने 12 से 17 आयु वर्ग के टीकाकरण को मंजूरी दे दी है. इसके लिए सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की कोवोवैक्स वैक्सीन के आपात इस्तेमाल की अनुमति दी गई है.
9. दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न का थाइलैंड में 52 साल की उम्र में निधन, शोक में डूबा खेल जगत
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज लेग स्पिनर रहे शेन वॉर्न का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. उन्होंने 52 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया. शेन वॉर्न की मौत की खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया है. जानकारी के मुताबिक, वह थाईलैंड में थे और वही उन्हें दिल का दौरा पड़ा, जिसके बाद उनकी मौत हो गई.
10. 'Tiger 3' की रिलीज डेट आई सामने, Salman Khan-Katrina Kaif का दमदार टीजर हुआ रिलीज
सलमान खान के फैंस लंबे वक्त से टाइगर 3 का इंतजार कर रहे थे. सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म टाइगर 3 साल 2023 में ईद के मौके पर बिग स्क्रीन को हिट करेगी. शानदार टीजर के साथ इस फिल्म के रिलीज डेट की घोषणा की गई है.