Top 10 News-
1-UP: BJP का ऐलान, MLC चुनाव में विधानसभा चुनाव हारने वालों को टिकट नहीं
बीजेपी(BJP) ने यूपी एमएलसी चुनाव (UP MLC Election) को लेकर बड़ा फैसला किया है. बीजेपी ने साफ कर दिया है कि पार्टी विधानसभा चुनाव में हारे नेताओं को टिकट नहीं दिया जाएगा.
2-पंजाब के बाद AAP का मिशन हिमाचल और गुजरात
पंजाब चुनावों में शानदार जीत के बाद, आम आदमी पार्टी (AAP) हिमाचल प्रदेश और गुजरात में पूरी ताकत के साथ उतरने की तैयारी कर रही है. सूत्रों के अनुसार, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और पंजाब के मनोनीत मुख्यमंत्री भगवंत मान इन दोनों चुनावी राज्यों में प्रचार करेंगे.
3-चीन में दोबारा लौट रहा कोरोना, 2 साल में सबसे ज्यादा केस
चीन में पिछले 2 सालों में सबसे ज्यादा कोरोना (Corona) के केस सामने आए हैं. इससे निपटने के लिए जिनपिंग सरकार के चीन के कई शहरों को लॉकडाउन लगा दिया है.
4- संसद में गूंजे मोदी-मोदी के नारे, थोड़ी देर के लिए रुकी कार्यवाही
पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में मिली जीत के बाद PM मोदी जब लोकसभा में पहुंचे तो BJP सांसदों ने मेज थपथपाकर और मोदी-मोदी के नारे लगाकर उनका स्वागत किया.
5-Kashmir Files पर BJP सरकारें मेहरबान, MP में पुलिसकर्मियों को मिलेगी छुट्टी
निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' को बीजेपी शासित हरियाणा, गुजरात, मध्य प्रदेश और कर्नाटक की सरकारों ने टैक्स फ्री कर दिया है. मध्य प्रदेश सरकार ने फिल्म देखने जाने वाले पुलिसकर्मियों को अवकाश देने का ऐलान किया है.
6- 12 से 14 साल के बच्चों को 16 मार्च से लगेगी कोविड वैक्सीन
भारत में 16 मार्च से 12-14 वर्ष तक के बच्चों का भी कोविड वैक्सीन लग सकेगी. वैक्सीन लगवा चुके 60 साल से ज्यादा उम्र वाले सीनियर सिटिजन्स को भी बूस्टर डोज़ लगाई जाएगी.
7-रूस पर लगी पाबंदियों से फायदा उठाने की तैयारी में भारत
यूक्रेन पर हमले के बाद रूस पर लगे आर्थिक प्रतिबंधों का भारत फायदा उठाने की तैयारी में है. भारतीय अधिकारियों का कहना है कि सरकार रूस से डिस्काउंट प्राइस पर क्रूड ऑयल एवं अन्य चीजों को खरीदने पर विचार कर रही है.
8- पंजाब में जीत का असर, हरियाणा के 15 पूर्व मंत्री-विधायकों ने ज्वाइन की आप
पंजाब विधानसभा चुनावों में ऐतिहासिक जीत हासिल करने वाली आप के लिए हरियाणा से अच्छी खबर आई. सोमवार को हरियाणा के 15 पूर्व मंत्री और विधायकों ने दिल्ली में पार्टी का दामन थाम लिया.
9- IND Vs SL: भारत ने घर में जीती 15वीं सीरीज, दूसरे टेस्ट में श्रीलंका को 238 रन से हराया
बेंगलुरु में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने श्रीलंका को 238 रन से हराकर दो मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप कर लिया है। श्रीलंका के सामने 447 रन का टारगेट था, जिसके जवाब में मेहमान टीम 208 रन ही बना सकी और मुकाबला हार गई.
10- The Kashmir Files ने की ताबड़तोड़ कमाई, तीन में कमाए 26 करोड़
फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' ने तीन दिन में 26 करोड़ की कमाई कर ली है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रविवार को फिल्म ने लगभग 14 करोड़ की कमाई की.