TOP 10 News:
1-यूक्रेन का दावा, रूस में 4300 जवानों की मौत
यूक्रेन(Ukraine) और रूस(Russia) के बीच युद्ध चौथे दिन में प्रवेश कर चुका है. यूक्रेन ने दावा किया कि युद्ध में रूस के 4300 जवानों को हमने मार गिराया.
2- खारकीव में घुसी रूसी सेना, यूक्रेन की फौज के साथ झड़प
यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध भयकंर रूप लेता जा रहा है. रूसी सैनिक खारकीव में पहुंच गए. खारकीव में घुसते समय उन्होंने जबरदस्त फायरिंग की.
3-यूक्रेन से भारतीयों की वतन वापसी, एयर इंडिया के 3 विमान भारत पहुंचे
यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों को लेकर तीन विमान भारत पहुंच चुके हैं. 2 विमान दिल्ली जबकि एक मुंबई पहुंचा...
4-मिसाल बनी 17 साल की नेहा, जाने क्यों नहीं छोड़ा यूक्रेन
यूक्रेन में रूस के हमले के बीच हरियाणा की 17 साल की नेहा सांगवान ने यूक्रेन छोड़ने से इनकार कर दिया है. नेहा का कहना है कि वह जिस घर (PG) में रह रही हैं, उसके मालिक युद्ध में शामिल होने गए हैं. ऐसे में वह बच्चों की देखभाल के लिए वह वहीं रहेगी.
5- यूक्रेन की मदद को आगे आए एलन मस्क, यूक्रेन की गुहार पर स्टारलिंक सर्विस की एक्टिव
स्पेस एक्स के CEO एलन मस्क ने अपनी कंपनी की स्टारलिंक सैटलाइट ब्रॉडबैंड सेवा को यूक्रेन में एक्टिव कर दिया है. यूक्रेन के उप प्रधानमंत्री मिखाइलो फेडोरोव ने उनसे सैटलाइट मुहैया कराने की अपील की थी.
6- यूपी में पांचवें चरण में 61 सीटों के लिए वोटिंग जारी, कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर
यूपी विधानसभा चुनाव में 5वें चरण में 61 सीटों के लिए रविवार को वोटिंग हो रही है. दोपहर तीन बजे तक 46.28 % वोटिंग की खबर है.
7- रूस के खिलाफ यूक्रेन की गुरिल्ला युद्ध की तैयारी, हथियारबंद हुए आम लोग
यूक्रेन गुरिल्ला युद्ध की तैयारी कर चुका है. यूक्रेन की जनता ने रूसी सेना के खिलाफ हथियार उठा लिए हैं, लोगों को कहना है कि वह देश की रक्षा के लिए पूरी तरह तैयार हैं.
8-आज बिग बाजार के अधिकतर स्टोर बंद, जानें क्या है मामला
देश के दूसरे सबसे बड़े रिटेलर फ्यूचर रिटेल लिमिटेड के अधिकतर स्टोर रविवार को बंद रहे. न्यूज एजेंसी 'रॉयटर्स' की एक रिपोर्ट के मुताबिक मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) फ्यूचर ग्रुप के टेक ओवर के प्रोसेस में है.
9-भारत-श्रीलंका के बीच तीसरा टी-20 आज, क्लीन स्वीप पर होगी भारत की नजर
भारत और श्रीलंका के बीच तीसरा टी20 मैच 27 फरवरी (रविवार) को खेला जाएगा. भारत की नजर तीसरा टी-20 मैच जीतकर क्लीन स्वीप पर होगी.
10-सनी देओल बेटे को कमबैक कराने के लिए कर रहे खूब मेहनत, एक साथ नजर आएगीं तीन जनरेशन्स
सनी देओल अपने बेटे करण देओल के कमबैक के लिए खूब मेहनत कर रहे हैं. बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक सनी देओल 'अपने 2' में करण को एक पावरफुल किरदार दे रहे हैं.